मुंबई (Mumbai)। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश (bangladesh) के खिलाफ 19 अक्टूबर, गुरुवार को खेला जाएगा टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अविजित रही है। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 6 विकेट से हराया था।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन भारतीय टीम के खिलाफ जब भी खेले हैं तब उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना कमाल दिखाया है।
शाकिब का भारत के खिलाफ बल्लेबाजी रिकॉर्ड
शाकिब ने भारतीय टीम के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। उन्होंने अब तक 22 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 21 पारियों में उन्होंने 37.55 की औसत से 751 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 85 रन रहा है। शाकिब ने भारत के खिलाफ 9 अर्धशतक लगाए हैं। वह 1 बार नाबाद भी रहे हैं। बांग्लादेश के कप्तान ने भारत के खिलाफ 83.35 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
कैसा रहा है शाकिब का वनडे करियर?
6 अगस्त, 2006 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले शाकिब ने अपने करियर में अब तक 243 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 4.44 की इकॉनमी से 313 विकेट चटकाए हैं। वह बांग्लादेश की ओर से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने 230 पारियों में 37.38 की औसत और 82.73 की स्ट्राइक रेट से 7,439 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक लगाए हैं।
विश्व कप 2023 में अब तक कैसा रहा है शाकिब का प्रदर्शन?
इस विश्व कप में शाकिब ने पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी में 14 रन बनाए थे। हालांकि, गेंदबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 30 रन देकर 3 विकेट झटके थे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शाकिब सिर्फ 1 रन बना पाए और गेंदबाजी में 52 रन देकर 1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 40 रन की पारी खेली और 1 विकेट भी अपने नाम किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved