नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांचवा टेस्ट मैच आज से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सभी के कोरोना के सेंपल लिए गए जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। भारत इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने ओवल में इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी।
बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्य इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाडि़यों की आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। टीम में कोरोना के कई केस सामने आने से मैच को लेकर अनिश्चितता सी छा गई थी लेकिन अब तय समय के अनुसार ही आज से मैच खेला जाएगा।
सूत्रों ने ये भी बताया कि कम से कम एक सीनियर भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरना चाहता क्योंकि उसे डर है कि मैच खेलते समय कोई खिलाड़ी पॉजिटिव आ सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved