
नई दिल्ली। टीम इंडिया की हर कोशिश आखिरी पड़ाव पर आकर नाकाम हो गई और लॉर्ड्स में 39 साल बाद इतिहास दोहराने से चूक गई. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने भारत को 50 रन से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. पूरे 5 दिन चले इस मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को इंग्लैंड पर जीत के लिए 135 रन और बनाने थे, जबकि उसके पास 6 विकेट बचे थे.
टीम इंडिया को केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे सितारों से उम्मीद थी लेकिन पहले सेशन में ही इंग्लैंड ने 4 विकेट लेकर हार तय कर दी थी. अब दोनों टीम मैनचेस्टर में टकराएंगी, जहां 23 जुलाई से सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जाएगा.
लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू हुए इस मैच के शुरुआती चारों दिन जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था और दोनों ही टीमों में बराबरी की टक्कर दिखी थी. ये रोमांच आखिरी दिन तक पहुंच गया, जहां मैच का नतीजा आना तय था. इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था. इस मैदान पर टीम इंडिया ने सिर्फ एक बार 1986 में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी. ऐसे में 39 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका था लेकिन ये हो नहीं सका.
टीम इंडिया ने चौथे दिन के अंत तक ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, जबकि सिर्फ 58 रन ही बने थे. यहीं से टीम इंडिया की जीत मुश्किल नजर आने लगी थी. फिर भी नजरें केएल राहुल पर टिकी थीं, जो चौथे दिन 33 रन पर नाबाद लौटे थे. उनके साथ आखिरी दिन ऋषभ पंत बैटिंग के लिए उतरे और उनका पुराना इतिहास देखकर भारतीय फैंस की उम्मीदें बची हुई थीं. मगर आखिरी दिन के तीसरे ओवर में ही जोफ्रा आर्चर ने एक बेहतरीन गेंद पर पंत को बोल्ड कर इन उम्मीदों को जोर का झटका दिया. तीन ओवर के बाद ही बेन स्टोक्स ने राहुल को LBW आउट कर भारत की उम्मीदों को खत्म ही कर दिया.
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर को भी पवेलियन लौटने में ज्यादा वक्त नहीं लगा, जिन्हें आर्चर ने अपनी ही गेंद पर डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लेकर पवेलियन लौटाया. सिर्फ 82 रन पर 7 विकेट गिरने के साथ ही हार तय हो गई थी. हालांकि इस दौरान रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच 30 रन की साझेदारी से थोड़ी उम्मीद जगी थी लेकिन पहले सेशन के आखिरी ओवर में क्रिस वोक्स ने रेड्डी को पवेलियन लौटा दिया. लंच के बाद दूसरे सेशन में तो बचे हुए 2 विकेट गिरने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और टीम इंडिया 132 रन पर ऑल आउट हो गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved