
नई दिल्ली (New Delhi) । भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों (five test matches) की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार देर रात शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहली बार इंडिया टेस्ट टीम में जगह मिली है। जुरेल का सिलेक्शन होने पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के हेड कोच कुमार संगाकारा की बांछें खिल गई हैं। जुरेल आईपीएल में आरआर के लिए खेलते हैं। संगाकारा ने जुरेल की तीन खासियत गिनाईं हैं। उनका कहना है कि युवा खिलाड़ी का वर्क एथिक, आचरण शानदार है और वह प्रेशर को बखूबी हैंडल करना जानता है।
भारतीय टीम में जुरेल के चयन के बाद संगाकारा ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, ”उनका वर्क एथिक और आचरण बेहतरीन है। वह प्रेशर को समझता है। वह आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे कठिन परिस्थिति में उतरा और हमारे लिए काफी रन बनाए। छोटे फॉर्मेट में वह मैच विनर है लेकिन टेस्ट टीम में होने के नाते यह उनकी तकनीक, चरित्र का वाकई में अच्छा परीक्षण है। वह हमेशा अच्छा करेगा। वह बिल्कुल उसी तरह का खिलाड़ी है।” जुरेल ने हाल ही में भारत ए के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 69 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल 2023 में हाई प्रेशर सिचुएशन में निचले क्रम में बैटिंग करते हुए 13 मैचों में 172 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 152 रन जुटाए।
संगाकारा ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स का प्राथमिक लक्ष्य भारतीय टीम के लिए अधिक से अधिक खिलाड़ी तैयार करना है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ सालों में कई खिलाड़ी तैयार किए हैं और ध्रुव नया खिलाड़ी है। वह वास्तव में एक अच्छा प्लेयर है, जिसने वहां पहुंचने लिए बहुत मेहनत की है। वह हमारे डेवलपमेंट कैम्प से गुजरते हुए टेस्ट टीम में पहुंचा, जो शानदार है। बता दें कि आरआर से टीम इंडिया में पहुंचने में का सबसे ताजा उदाहरण यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार अभियान के बाद तुरंत इंटरनेशनल लेवल पर प्रभावित किया। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में 625 रन बनाने के बाद टेस्ट और टी20आई में डेब्यू किया।
संगाकारा से जब पूछा गया कि क्या वह सफेद गेंद के प्रारूप से पहले टेस्ट में जुरेल का सिलेक्शन होने पर थोड़ा हैरान हैं तो उन्होंने कहा, ”यह उनके चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि वे अपनी लाल और सफेद गेंद की टीमों का निर्माण कैसे करें। हमारा काम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को तैयार करना है जिन्हें किसी भी प्रारूप में मौका मिल सके।” इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved