
नई दिल्ली । रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम(Indian Team) अब अपने अगले मिशन के लिए तैयार है. टीम इंडिया(Team India) को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ (against England)3 मैचों की वनडे सीरीज(one day match series) खेलनी है. जिसका पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. यह इस साल भारतीय टीम की पहली वनडे सीरीज है.
मगर पिछले साल वनडे में टीम इंडिया का हाल बेहद बुरा रहा था. पिछले साल यानी 2024 में भारतीय टीम ने एक भी वनडे मैच नहीं जीता था. इसके साथ ही भारतीय टीम ने वनडे में पिछले साल 3 ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए थे, जिन्हें शायद ही कभी भुलाया जा सकेगा.
श्रीलंका दौरे पर खेली थी 2024 की एकमात्र वनडे सीरीज
दरअसल, गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर जुलाई 2024 में अपना पदभार संभाला था. तब उनकी पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ थी. टीम ने जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरा किया था. जहां उसने 3 मैचों की टी20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी.
Responsibility of being a vice-captain 👍
Learning from Captain Rohit Sharma and Head Coach Gautam Gambhir 👌
Shubman Gill shares his thoughts 💬 💬#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFirstBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/L7LWgPY9nq
— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
जबकि वनडे सीरीज में उसे 2-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. खास बात यह भी रही कि भारतीय टीम की इस साल यह इकलौती वनडे सीरीज थी, जिसमें हार मिली. इसके साथ ही भारतीय टीम ने वनडे इतिहास में तीन शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाले. आइए जानते हैं इनके बारे में…
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बने 3 रिकॉर्ड
– 27 साल बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई. इससे पहले अगस्त 1997 में हारे थे.
– पहली बार 3 मैचों की वनडे सीरीज में सभी 30 विकेट गंवाए, यानी श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे में भारतीय टीम ऑलआउट हुई थी.
– 45 साल बाद भारतीय टीम किसी एक कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी. टीम ने इस साल सिर्फ 3 ही वनडे खेले, जिसमें 2 हारे और एक टाई रहा था.
चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों को आजमाने का मौका
अब भारतीय टीम अपना पिछले साल का यह शर्मनाक प्रदर्शन भुलाकर नई शुरुआत करने उतरेगी. कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह वनडे सीरीज इसलिए भी बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इसी महीने से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भी खेली जानी है. ऐसे में इस वनडे सीरीज में अपनी तैयारियों को आजमाने का सुनहरा मौका रहेगा.
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद
इंग्लैंड से वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved