
नई दिल्ली । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड(india vs england) 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला(second match of t20 series) 25 जनवरी को चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम(MS Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जाना है। सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीतकर 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया की नजरें दूसरे मैच को भी अपने नाम कर बढ़त को दोगुना करने पर होगी, वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा। चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा सपोर्ट करती है, ऐसे में भारत तीन स्पिनर की रणनीति के साथ एक बार फिर खेलता हुआ दिखाई दे सकता है, ऐसे में मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद काफी कम दिखाई देती है। भारत अर्शदीप सिंह के साथ हार्दिक पांड्या के रूप में दूसरे पेसर के साथ उतरेगा। आइए एक नजर डालते हैं चेपॉक की पिच के रिकॉर्ड्स पर-
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पिच रिपोर्ट
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह का ट्रेंड रहा है, उससे विकेट के सपाट होने की उम्मीद है, जबकि ओस मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है। टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले बैटिंग करना पसंद करती है।
एमए चिदंबरम T20 इंटरनेशनल आंकड़े
चेन्नई के इस स्टेडियम ने अभी तक सिर्फ दो ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की मेजबानी की है, जिसमें भारत को एक में जीत तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में भारत 1 रन से हारा था, वहीं आखिरी बार टीम इंडिया का चेपॉक में सामना 2018 में वेस्टइंडीज से हुआ था, जहां भारत 6 विकेट से जीता था।
एमए चिदंबरम स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड्स
मैच- 85
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 49 (57.65%)
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 36 (42.35%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 42 (49.41%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 43 (50.59%)
हाइएस्ट स्कोर- 246
लोएस्ट स्कोर- 70
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 201
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर- 163.89
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 25 T20I मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 14 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं इंग्लिश टीम को भारत के खिलाफ अभी तक 11 जीत मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved