
नई दिल्ली। भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच 18 जुलाई से वन डे सीरीज शुरू होने वाली है. इस बीच इंग्लैंड (England) दौरे पर गई विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम की भी छुट्टी अब खत्म हो गई है. टीम इंडिया (Team India) ने एक बार फिर से मैदान पर जाकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम को 20 जुलाई से काउंटी टीम के साथ अभ्यास मैच खेलना है. इसके बाद अगले महीने से यानी चार अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इसके लिए तैयारी कर रही है. टीम इंडिया (Team India) की प्रैक्टिस का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड (England) में काउंटी चैंपियनशिप एकादश के खिलाफ दर्शकों के बिना तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी के लिए है. अभ्यास मैच 20 जुलाई से रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा. डरहम क्रिकेट ने इसकी पुष्टि भी कुछ दिन पहले ही कर दी थी. डरहम काउंटी क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा था कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अमीरात रिवरसाइड भारत और काउंटी चैंपियनशिप एकादश के बीच अभ्यास मैच की मेजबानी करेगा. बयान में कहा कहा गया था कि विश्व की नंबर-2 टेस्ट टीम ने इस बार अमीरात रिवरसाइट को अपना घरेलू आयोजन स्थल बनाया है. टीम 20 जुलाई से काउंटी के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली टीम के खिलाफ तीन दिनों के खेल में काउंटी सर्किट से कई खिलाड़ी होंगे.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट : 4 से 8 अगस्त : ट्रेंट ब्रिज
दूसरा टेस्ट : 12 से 16 अगस्त : लॉर्डस
तीसरा टेस्ट : 25 से 29 अगस्त : हेडिंग्ले
चौथा टेस्ट : 2 से 6 सितंबर : द ओवल
पांचवां टेस्ट : 10 से 14 सितंबर : ओल्ड ट्रैफर्ड

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved