img-fluid

IND vs ENG : बारिश के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ

August 09, 2021

 

नई दिल्ली। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच आखिरकार ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया (Team India) इस मैच में जीत के काफी करीब थी और संभावना थी कि टीम इंडिया आखिरी दिन जरूरी रन जुटाकर सीरीज में लीड ले लेगी, लेकिन पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंक जा सकी. जब अंपायर को लगा कि आज मैच नहीं हो पाएगा और किसी भी टीम की जीत की संभावना नहीं है तो उन्होंने इस ड्रॉ घोषित कर दिया. मैच में केवल पहले और चौथे दिन ही पूरे दिन का खेल हो पाया. दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने खलल डाला था. आज भी पूरे दिन बारिश होती रही. टीम इंडिया (Team India) ने चार दिन तक मैच को जीतने के लिए जो कोशिश की थी पांचवें दिन उस पर पानी फिर गया. 

इससे पहले बिना एक भी गेंद फेंके टी ब्रेक की घोषणा कर दी गई थी. लगातार हो रही बारिश की वजह से पहले और दूसरे सत्र का खेल शुरू नहीं हो सका था. भारत ने इस मैच में पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन बारिश ने खेल का रुख मोड़ दिया. इससे पहले इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी शनिवार को 303 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला था. भारत (India) ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे और अब उसे जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी और उसके नौ विकेट शेष थे. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 34 गेंदों पर 12 रन और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत की दूसरी पारी में लोकेश राहुल 38 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को अबतक एक विकेट मिला था. 

इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी शनिवार को 303 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और भारत को जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य मिला था. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे और अब उसे जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी. भारत की दूसरी पारी में लोकेश राहुल 38 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए.

Share:

  • बुमराह नंबर एक गेंदबाज हैं, हर परिस्थितियों में उन्होंने खुद को साबित किया है: केएल राहुल

    Mon Aug 9 , 2021
      नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बिल्कुल लय में नहीं थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) दौरे और स्वदेश में इंग्लैंड (England) के खिलाफ सीरीज में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा. और अब टीम के उनके साथी केएल राहुल (KL Rahul) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved