img-fluid

IND VS ENG : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी

March 01, 2021

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी मेहमान टीम से लोहा लेना है। भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है लेकिन इस बीच बड़ी खबर ये है कि भारत के 3 बड़े खिलाड़ी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। ये सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे। पुणे में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वनडे सीरीज खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। अब खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को फैंस टीवी पर भी नहीं देख पाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर को आराम दिया जा रहा है। ये खिलाड़ी पिछले आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेल रहे हैं। और फिर आगे पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगे। इतने वक्त तक बायो बबल में रहना मानसिक तौर पर काफी थका देने वाला होता है। फिर अप्रैल में आईपीएल 2021 भी शुरू होगा जिससे पहले इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है। ये तीनों खिलाड़ी नहीं खेले तो उम्मीद है कि टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसी खिलाड़ी को ही वनडे सीरीज में मौका मिलेगा।

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

Share:

  • मल्लिकार्जुन खड़गे का Corona vaccine लगवाने से इनकार, कही यह बात...

    Mon Mar 1 , 2021
    नई दिल्ली । देश में सोमवार से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दौर की शुरुआत हुई है। इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारी वाले 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved