
नई दिल्ली: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम (Indian Team) इस समय अजय रथ पर सवार है. उसने ग्रुप स्टेज में लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार (2 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की.
मैच के हीरो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. पहले बैटिंग में अय्यर ने फिफ्टी जमाई. इसके बाद वरुण ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया. इस तरह भारतीय टीम अपने ग्रुप-ए में टॉप पर रही है.
अब भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में ही खेलना है. यह मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ होगा. जबकि चैम्पियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा. इस मैच में न्यूजीलैंड की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी.
टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने रचिन रवींद्र का विकेट सस्ते में गंवा दिया. रवींद्र (6) को हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. फिर दूसरे ओपनर विल यंग (22) भी वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. इससे न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 49 रन हो गया. यहां से अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप की.
डेरिल मिचेल की पारी का अंत चाइनामैन कुलदीप यादव ने किया. फिर रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम (14) को एलबीडब्ल्यू को आउट करके भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई. हालांकि इस सबके बीच केन विलियमसन क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 77 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूर कर ली.
न्यूजीलैंड की पारी का स्कोरकार्ड
| बल्लेबाज | विकेट | रन |
| रचिन रवींद्र | कैच अक्षर, बोल्ड हार्दिक पंड्या | 6 |
| विल यंग | बोल्ड वरुण चक्रवर्ती | 22 |
| डेरिल मिचेल | बोल्ड कुलदीप यादव | 17 |
| टॉम लैथम | LBW रवींद्र जडेजा | 14 |
| ग्लेन फिलिप्स | LBW वरुण चक्रवर्ती | 12 |
| माइकल ब्रेसवेल | LBW वरुण चक्रवर्ती | 2 |
| केन विलियमसन | स्टम्प, बोल्ड अक्षर पटेल | 81 |
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved