img-fluid

IND vs NZ: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को रौंदा, 44 रनों से जीता मैच, अब इस टीम से होगा सेमीफाइनल

March 02, 2025

नई दिल्ली: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम (Indian Team) इस समय अजय रथ पर सवार है. उसने ग्रुप स्टेज में लगातार तीसरा मुकाबला जीत लिया है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार (2 मार्च) को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की.

मैच के हीरो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे. पहले बैटिंग में अय्यर ने फिफ्टी जमाई. इसके बाद वरुण ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया. इस तरह भारतीय टीम अपने ग्रुप-ए में टॉप पर रही है.


अब भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में ही खेलना है. यह मुकाबला ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ होगा. जबकि चैम्पियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा. इस मैच में न्यूजीलैंड की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी.

टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने रचिन रवींद्र का विकेट सस्ते में गंवा दिया. रवींद्र (6) को हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. फिर दूसरे ओपनर विल यंग (22) भी वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. इससे न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 49 रन हो गया. यहां से अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप की.

डेरिल मिचेल की पारी का अंत चाइनामैन कुलदीप यादव ने किया. फिर रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम (14) को एलबीडब्ल्यू को आउट करके भारतीय टीम को चौथी सफलता दिलाई. हालांकि इस सबके बीच केन विलियमसन क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 77 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूर कर ली.

न्यूजीलैंड की पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाजविकेटरन
रचिन रवींद्रकैच अक्षर, बोल्ड हार्दिक पंड्या6
विल यंगबोल्ड वरुण चक्रवर्ती22
डेरिल मिचेलबोल्ड कुलदीप यादव17
टॉम लैथमLBW रवींद्र जडेजा14
ग्लेन फिलिप्सLBW वरुण चक्रवर्ती12
माइकल ब्रेसवेलLBW वरुण चक्रवर्ती2
केन विलियमसनस्टम्प, बोल्ड अक्षर पटेल81

Share:

  • सोमवार का राशिफल

    Mon Mar 3 , 2025
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 06.36, सूर्यास्त 06.09, ऋतु – बसंत फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, सोमवार, 03 मार्च 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved