img-fluid

IND vs PAK Final: भारत ने जीता एशिया कप, फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

September 28, 2025

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप की चैम्पियन बनी है. एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 146 के स्कोर पर सिमट गई.

बुमराह-अक्षर और वरुण को 2-2 विकेट मिले. कुलदीप ने 4 विकेट झटके. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन फरहान ने बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने तिलक वर्मा के नाबाद 69 रनों के दम पर ये मुकाबला जीत लिया. इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.


एशिया कप में अबतक भारत का अजेय सफर रहा है. लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, पाकिस्तान को दो मैच में हार मिली है. दोनों ही बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. उसने दूसरे ही ओवर में इनफॉर्म बैटर अभिषेक शर्मा (5 रन) का विकेट गंवा दिया.

अभिषेक को फहीम अशरफ ने हारिस रऊफ के हाथों कैच आउट कराया. कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी रही और वो 1 रनों के निजी स्कोर पर शाहीन आफरीदी का शिकार बने. चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर गिल भी अपना विकेट गंवा बैठे. गिल के बल्ले से 12 रन निकले. इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन 13वें ओवर में अबरार ने संजू सैमसन को आउट कर दिया. सैमसन के बल्ले से 24 रन आए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : साहिबजादा फरहान, फखर जमान, साइम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रउफ।

Share:

  • लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला मिनी प्लेन, झाड़ियों में गिरा, बाल-बाल बचे लोग

    Sun Sep 28 , 2025
    अमरेली। गुजरात (Gujarat) के अमरेली (Amreli) में एक मिनी प्लेन (Mini Plane) लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल कर बगल की झाड़ियों में जा गिरा। हालांकि इस हादसे में किसी को खास नुकसान नहीं पहुंचा और लोग बाल-बाल बच गए। इस मिनी प्लेन क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमरेली एयरपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved