img-fluid

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में होटल को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की लड़ाई, PCB ने ICC को दी चेतावनी

June 06, 2024

डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. पहले मैच में रोहित एंड कंपनी ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया लेकिन अब उसकी टक्कर पाकिस्तान से है. भारत-पाकिस्तान का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में ही होगा. हालाकि इस मैच से पहले एक बड़ा विवाद हो गया है. ये विवाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के होटल को लेकर है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम से लगभग डेढ़ घंटे दूर होटल दिया गया है और इस बात से पीसीबी काफी नाराज है. पीसीबी ने आईसीसी तक इस मुद्दे को पहुंचा दिया है.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को न्यूयॉर्क के स्टेडियम से तकरीबन डेढ़ घंटा ठहराने पर विचार कर रही है. ठीक वैसे ही जैसे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें ठहरी हैं. हालांकि पीसीबी ने इस मुद्दे को उठा लिया है और उसने आईसीसी से भारतीय क्रिकेट टीम जैसी सुविधाओं की मांग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया का होटल स्टेडियम से 15 मिनट की दूरी पर है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने मन बना लिया है कि अगर आईसीसी पाकिस्तानी टीम को सही होटल में नहीं ठहराती है तो वो अपने खर्चे पर होटल बुक करेगी. पाकिस्तानी मीडिया तो न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के मुकाबलों पर भी सवाल खड़ी कर रही है. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि न्यूयॉर्क में टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच और आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेल लिया है जिससे उसको वहां की पिच और माहौल का अंदाजा हो गया है वहीं पाकिस्तानी मीडिया डैलस से न्यूयॉर्क जाएगी. पाकिस्तानी मीडिया कहीं ना कहीं इसे भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने वाला कदम बता रही है.

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले अमेरिका से भिड़ना है. ये मुकाबला इसलिए बेहद दिलचस्प है क्योंकि अमेरिकी टीम गजब की फॉर्म में है. उसने पिछला मैच शानदार अंदाज में जीता और टी20 वर्ल्ड कप से पहले उसने बांग्लादेश को टी20 सीरीज में मात दी. अब देखना ये है कि पाकिस्तानी टीम का क्या होगा?

Share:

  • 'सरकार बनती है, गिरती है...', अखिलेश यादव ने दिए बड़े संकेत

    Thu Jun 6 , 2024
    लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद इंडिया गठबंधन के नेता एक्टिव हैं. बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर गठबंधन की बैठक हुई थी. वहीं, अब गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश ने गठबंधन के कई नेताओं के साथ बैठक की. अखिलेश इस वक्त दिल्ली में हैं. उन्होंने टीएमसी प्रमुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved