
दुबई: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रनों की उम्मीद हर भारतीय फैन को है. जबरदस्त बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बना चुके विराट इन दिनों बैटिंग में तो कुछ खास नहीं कर रहे हैं लेकिन फिर भी कुछ न कुछ रिकॉर्ड वो बनाते ही रहते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 20250 के मुकाबले में भी कोहली ने बल्ले का दम दिखाने से पहले एक रिकॉर्ड बना लिया.
स्टार क्रिकेटर ने इस मुकाबले में सिर्फ एक कैच लेते ही सबसे ज्यादा शिकार करने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दुबई में हो रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की और पाकिस्तान को 241 रन पर ऑल आउट कर दिया. पाकिस्तान को ऑल आउट करने में विराट कोहली ने भी अपना योगदान दिया, जिन्होंने इस दौरान दो कैच लपके.
इसमें से पहले कैच के साथ ही वो भारत के सबसे सफल फील्डर बन गए. पाकिस्तानी पारी के 47वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर विराट ने लॉन्ग ऑन पर नसीम शाह का कैच लपका और इसके साथ ही वो वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए. अपना 299वां मैच खेल रहे विराट का ये 157वां कैच था. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान और दिग्गज फील्डर रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन (156) का रिकॉर्ड तोड़ा.
अजहरुद्दीन ने करीब 25 साल पहले मई 2000 में अपना आखिरी कैच लपका था. इसके बाद से ही कोई भी भारतीय फील्डर उनके करीब भी नहीं पहुंच पाया था. मगर कोहली ने अब 25 साल बाद ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वर्ल्ड क्रिकेट में कोहली अब सबसे ज्यादा कैच के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वनडे में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है, जिन्होंने 218 कैच लपके थे. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग हैं, जिनके नाम 160 कैच हैं.
इसके बाद विराट कोहली ने पाकिस्तानी टीम के आखिरी बल्लेबाज का कैच भी लपका. उन्होंने पचासवें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर एक बार फिर लॉन्ग ऑन पर खुशदिल शाह का कैच लपका. इसके साथ ही अब कोहली के नाम 158 कैच हो गए हैं. वहीं मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने 2 मैच में 4 कैच ले लिए हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 2 कैच लिए थे. टीम इंडिया और कोहली यही उम्मीद करेंगे कि आने वाले मुकाबलों में भी वो फील्डिंग में ऐसा ही दम दिखाते रहेंगै क्योंकि दोनों मुकाबलों में मिलाकर टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने कुल 4 कैच ड्रॉप भी किए हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved