img-fluid

IND vs SA : रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड कप 2023 की हार की भरपाई का मौका, जाने क्‍यों कहा सुनील गावस्कर ने ?

December 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार की भरपाई साउथ अफ्रीका (South Africa) में सीरीज जीतकर कर सकते हैं। भारत का वर्ल्ड कप 2023 का अभियान काफी शानदार रहा था। घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी जंग से पहले सभी 10 मुकाबले जीते थे। भारत को फाइनल में भी फेवरेट बताया जा रहा था, मगर पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को धूल चटाकर 6ठां खिताब अपने नाम किया। फाइनल में मिली इस हार के बाद रोहित शर्मा ब्रेक पर हैं, वह अब सीधा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली वास्तव में पिछले 6-8 महीनों से चरम पर थे। जैसा कि जैक कैलिस ने कहा कि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे। रोहित शर्मा की बड़ी भूमिका नंबर 3,4,5 को सेट अप करने की होगी। चाहे कुछ भी हुआ हो, यह रोहित शर्मा के लिए वर्ल्ड कप फाइनल की हार की भरपाई करने का अवसर है।’


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर 9 सीरीज खेली है, मगर आज तक टीम इंडिया वहां एक भी बार सीरीज जीतने में कामयाब नहीं रही। अगर रोहित शर्मा यह कारनामा करने में कामयाब रहते हैं तो वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बनेंगे।

भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 26 दिसंबर को खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी, ऐसे में दोनों टीमों की नजरें ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स बटोरने पर भी होगी।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

Share:

  • आज इंदौर शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली सप्लाई

    Mon Dec 11 , 2023
    इंदौर। बिजली वितरण कंपनी ने  जरुरी काम के चलते 11 kv महू+ एआईआर फीडर सुबह 9 से 12 :30 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते शहर के छतरीबाग , एमओजी लाइन, समाजवाद नगर, भक्त प्रहलाद नगर, सवास्तिक नगर, महू नाका, अर्जुन पूरा, लाल बाग, राजेसग्राम, माली मोहल्ला, राजमोहल्ला जोन समेत कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved