img-fluid

Ind vs SA: वनडे सीरीज से भी बाहर रहेंगे शुभमन गिल! जानें किसे मिलेगी टीम की कमान

November 23, 2025

गुवाहाटी। शुभमन गिल (Shubhman Gill) गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की आगामी वनडे सीरीज (Three-match ODI series) से भी बाहर रहेंगे। बीसीसीआई के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल के नाम पर कप्तानी के लिए विचार किया जा सकता है जबकि सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी टीम में हैं।

बीसीसीआई के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार गिल की चोट सिर्फ गर्दन की ऐंठन नहीं है। उन्हें आराम की जरूरत होगी और भारतीय टीम प्रबंधन उनकी वापसी के लिए हड़बड़ी नहीं करेगा। गिल को कोलकाता में पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में ऐंठन का सामना करना पड़ा था। वह चोट के कारण गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेल सके हैं। वह इस समय मुंबई में हैं जहां उनके एमआरआई समेत बाकी टेस्ट हो रहे हैं।


सूत्र ने कहा, ”यह देखने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं कि मांसपेशी में चोट है या टिश्यू में चोट लगी है। अभी तक तो चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 खेल सकेंगे।” कप्तानी के लिए पंत प्रबल दावेदार हैं जो दूसरे टेस्ट में भी कप्तानी कर रहे हैं । पिछले एक साल में हालांकि उन्होंने एक ही वनडे खेला है। रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज कर सकते हैं।

अभिषेक शर्मा रिजर्व सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। वहीं चोट से जूझ रहे हार्दिक पंड्या अगले साल विश्व कप तक सिर्फ टी20 खेलेंगे। कुलदीप यादव निजी कारणों से ब्रेक ले सकते हैं। ऐसे में स्पिन का दारोमदार अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर पर होगा।

गिल को शुक्रवार को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज किया गया था। वह 19 नवंबर को गुवाहाटी पहुंचे थे। गिल टीम के साथ गुवाहाटी आए थे लेकिन उनकी गर्दन का दर्द पूरी तरह से कम नहीं हुआ। भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने गुरुवार को कहा था, ”हम नहीं चाहते कि खेल के दौरान उनकी परेशानी बढ़ जाए।” गिल की अनुपस्थिति में पंत दूसरे टेस्ट में टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

Share:

  • एआर रहमान का छलका दर्द, बोले-पिता ने मरते दम तक किया काम

    Sun Nov 23 , 2025
    नई दिल्ली। इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ (Rockstar) का सबसे मशहूर सीन वो है जिसमें रणबीर कपूर का किरदार जॉर्डन समझता है कि एक सच्चा कलाकार तभी बढ़िया संगीत बना सकता है, जब उसने जिंदगी में दर्द झेला हो. फिल्म की पूरी एल्बम ए आर रहमान (A R Rahman) ने कंपोज की थी और रहमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved