
नई दिल्ली: श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 32 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया इस हार के साथ सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य था. लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार आगाज किया. लेकिन इसके बाद विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर ने निराश किया. हालांकि, अक्षर पटेल ने 44 रनों की अच्छी पारी जरूर खेली, लेकिन दूसरे छोड़ से लगातार बल्लेबाज पवैलियन का रूख करते रहे.
नतीजतन, भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा. भारतीय टीम तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved