img-fluid

Ind vs Sri : पहला टेस्ट आज से, जीत के इरादे पर मैदान में उतरेंगी दोनों टीम

March 04, 2022

मोहाली। भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (two match test series) की शुरुआत आज शुक्रवार से होनी है। सीरीज का पहला टेस्ट मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी।


इस स्टेडियम में अब तक कुछ यादगार और ऐतिहासिक मैच खेले जा चुके हैं। बता दें मोहाली में आखिरी बार नवंबर 2016 में कोई टेस्ट मैच खेला गया था। आईएस बिंद्रा स्टेडियम ने कुल 13 टेस्ट मैचों की मेजबानी की है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने तीन में जीत हासिल की है।
इस स्थान पर औसत स्कोर, पहली पारी: 355, दूसरी पारी: 379, तीसरी पारी: 270 और चौथी पारी: 129 है।
यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड (630/6 बनाम भारत, 2003) के नाम है।
यहां सबसे कम स्कोर भारत ने 1999 (83 बनाम न्यूजीलैंड) में दर्ज किया था।

आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आखिरी बार 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था। रविंद्र जडेजा उस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (90, 2/59, 2/62) बने थे।

सचिन ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, कुंबले ने झटके हैं सर्वाधिक विकेट
इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने यहां 11 टेस्ट में 47.93 की औसत से 767 रन बनाए हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने भी मोहाली में 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अनिल कुंबले के नाम सबसे ज्यादा विकेट (36) है। सक्रिय खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के नाम क्रमश: 18 और 16 विकेट हैं।

अब तक भारत और श्रीलंका के बीच 44 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 20 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ श्रीलंका सिर्फ सात टेस्ट ही जीत सका है। इनके अलावा 17 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं।

Share:

  • मध्य रेल ने अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक 288 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया

    Fri Mar 4 , 2022
    – पार्सल एवं गैर-किराया राजस्व में भारतीय रेल में नंबर वन स्थान कायम मुंबई। मध्य रेल (Central Railway) ने सभी क्षेत्रीय रेलवे के बीच पार्सल राजस्व में अपना नंबर वन स्थान बरकरार रखा है। फरवरी 2022 के दौरान मध्य रेल का पार्सल राजस्व 28.16 करोड़ रुपये (Parcel Revenue Rs 28.16 Crore) रहा। जबकि अप्रैल 2021 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved