img-fluid

Ind vs WI, 2nd Test: यशस्वी दोहरे शतक से मात्र 27 रन दूर, टॉप-5 में बनाएंगे जगह

October 11, 2025

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट (Second Test) में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Indian opener Yashasvi Jaiswal’) कमाल की बैटिंग (Amazing Batting) कर रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन दो विकेट के नुकसान पर 318 रन बोर्ड पर लगाए, जिसमें से 173 रन जायसवाल के थे। जायसवाल अपने टेस्ट करियर के तीसरे दोहरे शतक से 27 रन दूर हैं। अगर यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं तो वह भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना जगह बना लेंगे।


भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 7 दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उनसे ज्यादा कोई भारतीय टेस्ट में डबल सेंचुरी नहीं लगा पाया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 6 दोहरे शतक जड़े थे। उनके अलावा पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इतने ही दोहरे शतकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 5 दोहरे शतक लगाए थे, वह लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। लिटिल मास्टर 4 दोहरे शतकों के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने 10 हजार रन का जादुई आंकड़ा छुआ था। यशस्वी जायसवाल अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ते हैं तो वह चेतेश्वर पुजारा की बाराबरी कर लेंगे। पुजारा ने भी अपने करियर में तीन दोहरे शतक जड़े हैं, मगर वह अब भारतीय टेस्ट सेटअप का हिस्सा नहीं हैं।

Share:

  • Bihar : मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत, मासूम समेत 4 की मौत

    Sat Oct 11 , 2025
    मुजफ्फरपुर। बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur district) में शुक्रवार शाम को भीषण सड़क हादसे (Horrible Road Accidents) में 4 लोगों की मौत हो गई। मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी के समीप शिवहर स्टेट हाइवे पर ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor trolley loaded Bricks.) और मालवाहक पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें पिकअप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved