भोपाल (Bhopal)। प्रयागराज स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विक्रम (Professor Dr. Vikram) ने एक बार फिर विवादित बयान (controversial statement) दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि यदि आज प्रभु श्री राम होते मैं ऋषि शंभुक का वध करने के आरोप में धारा 302 के तहत जेल भेज देता। वहीं अगर कृष्ण होते तो महिलाओं के साथ शारीरिक प्रताड़ना के आरोप में उनको जेल भेज देता।
वहीं मामले में विश्व हिंदू परिषद् ने प्रतिक्रिया दी है। विहिप ने प्रोफेसर विक्रम के कठोर कार्रवाई की मांग की है। विहिप के प्रयागराज प्रांत के संगठन मंत्री नितिन ने कहा कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करना हिंदू समाज को भड़काया जा रहा है। यह सब कुछ सुनियोजित है।
बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसी अमर्यादित टिप्पणी की गई है। प्रोफेसर पर पुलिस और प्रशाासन को तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर देना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी विक्रम कई बार हिंदुओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर चुके हैं। इसको लेकर विवि के छात्रों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved