img-fluid

भारत ने मान ली कुवैत की ये बात, विमानों में बढ़ाई गईं 50 फीसदी सीटें

July 17, 2025

डेस्क: भारत (India) की तरफ से मिडिल ईस्ट के देश कुवैत (Kuwait) के फ्लाइट राइट्स (Flight Rights) में बढ़ोत्तरी (Increase) की गई है. भारत और कुवैत के बीच साप्ताहिक सीटों की संख्या पहले 12,000 थी, जिसमें अब 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इसके बाद दोनों देशों की एयरलाइंस (Airlines) प्रति सप्ताह 18,000 सीटों का इस्तेमाल कर सकेंगी.

इस समझौते पर भारत के विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा और कुवैत डीजीसीए के अध्यक्ष शेख हमूद अल-मुबारक ने हस्ताक्षर किए. कुवैत को 18 वर्षों के बाद अधिक द्विपक्षीय समझौते मिले, जब इसकी क्षमता 8,320 से बढ़ाकर 12,000 कर दी गई थी.


यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है, जब दोनों देशों की एयरलाइन ने बहुत पहले ही अपनी-अपनी स्वीकृत सीटों का पूरा इस्तेमाल कर लिया था. एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा, इंडिगो, जजीरा एयरवेज और कुवैत एयरवेज दोनों देशों के बीच प्रतिदिन लगभग 40 उड़ानें संचालित करती हैं. 54 साप्ताहिक उड़ानों के साथ कुवैत एयरवेज सबसे बड़ी ऑपरेटर है, जिसके बाद 36 उड़ानों के साथ इंडिगो दूसरे स्थान पर है.

यात्रियों की बढ़ती मांग के चलते कुवैत खासकर दुबई सहित मिडिल ईस्ट के कई अन्य क्षेत्रों की तरह द्विपक्षीय यात्राओं में बढ़ोतरी की मांग कर रहा था. पिछले एक साल में भारत ने थाईलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया और उज़्बेकिस्तान के साथ नए हवाई सेवा समझौते किए हैं.

Share:

  • इन्दौर में बच्चों से भरवाए गड्ढे, घटिया निर्माण के ठेकेदारों को थमाए नोटिस

    Thu Jul 17 , 2025
    नेशनल हाईवे की राऊ के साथ अर्जुन बड़ौद फ्लायओवर और गणेश घाट को लेकर खुली पोलपट्टी इंदौर। यह पहला मौका है जब नेशनल हाईवे द्वारा करवाए गए घटिया निर्माणों की पोलपट्टी देशभर के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों में खुल रही है। अभी तक लोक निर्माण और नगर निगम की सडक़ें ही पहली बारिश में चौपट होती […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved