img-fluid

भारत का लक्ष्य 2047 तक दुनिया के शीर्ष पांच देशों में शामिल होना: केंद्रीय मंत्री मांडविया

August 25, 2025

अहमदाबाद। खेल मंत्री मनसुख मांडविया (Sports Minister Mansukh Mandaviya) ने रविवार को कहा कि भारत का लक्ष्य 2047 तक खेलों में दुनिया के शीर्ष पांच देशों में शामिल होना है। मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narandra Modi) के नेतृत्व में भारत ने खेल क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और इस क्षेत्र में कई सुधार किए गए हैं।



मांडविया ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अगले 10 वर्षों में देश को दुनिया के शीर्ष 10 खेलों में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। हमने 2036 में ओलंपिक के लिए दावेदारी पेश की है। 2047 में हम अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी ने तब तक खेलों की दुनिया के शीर्ष पांच देशों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘खेलों में एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए, देश को खेलों में प्रगति दिलाने के लिए हमने एक योजना ‘टारगेट पोडियम ओलंपिक’ बनाई और इस योजना के माध्यम से देश के शीर्ष खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ समर्थन मिल रहा है ताकि वे पूरे समर्पण के साथ अपना खेल खेलें। ’’
मंत्री ने कहा कि समय की मांग है कि देश में एक खेल पारिस्थितिकी तंत्र बनाया जाए और सरकार इसे बनाने के लिए समर्पित है।

 

Share:

  • पाकिस्तानी विदेश मंत्री को बांग्लादेश की दो टूक, कहा- 1971 के अनसुलझे मुद्दों पर हमारी सहमति नहीं...

    Mon Aug 25 , 2025
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) ने रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री इशाक डार (Foreign Minister Ishaq Dar) के समक्ष 1971 के युद्ध के लिए माफी मांगने समेत लंबित मुद्दों को उठाया। हालांकि, वह इन मुद्दों पर डार के विचारों से सहमत नहीं है। डार 2012 के बाद से ढाका का दौरा करने वाले पाकिस्तान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved