
नई दिल्ली । ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाने के बाद अब भारत (India) ने हाल ही में अपने स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम (Akash Missile System) के अपग्रेडेड एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defense System) का सफल परीक्षण कर दुश्मनों को खबरदार कर दिया है। इसे आकाश प्राइम का नाम दिया है जिसका निर्माण DRDO द्वारा किया गया है। गुरुवार को DRDO ने आकाश प्राइम के परीक्षण का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर दुश्मनों की सांसे अटक जाएंगी। इस वीडियो में आकाश प्राइम लद्दाख में 4,500 मीटर से ऊपर की ऊंचाई पर टारगेट पर सटीक प्रहार करता नजर आ रहा है।
आकाश प्राइम ने बुधवार को लद्दाख में सटीकता के साथ वार करते हुए दो एरियल हाई स्पीड मानवरहित टारगेट्स को तबाह कर दिया। लद्दाख में मिसाइल का परीक्षण इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब है। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि यह उपलब्धि इसलिए भी अहम है क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की स्वदेशी रूप से विकसित वायु रक्षा प्रणालियों के असाधारण प्रदर्शन के बाद आई है।
वीडियों में दिखा कमाल
परीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए DRDO ने लिखा, “आकाश मिसाइल सिस्टम के उन्नत संस्करण, आकाश प्राइम ने लद्दाख सेक्टर में उच्च ऊंचाई पर परीक्षणों के दौरान दो मानवरहित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। इस हथियार प्रणाली को 4500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर संचालित करने के लिए तैयार किया गया है और इसमें स्वदेशी रूप से विकसित आरएफ सीकर सहित कई सुविधाएं हैं।”
Akash Prime the upgraded variant of Akash Weapon System successfully engaged and destroyed two Aerial High Speed Unmanned targets during trials at high altitude in Ladakh Sector. The weapon system is customised to operate in altitude above 4500 meters and has latest upgrades… pic.twitter.com/OL1qYLZF1S
— DRDO (@DRDO_India) July 17, 2025
रक्षा मंत्री ने की सराहना
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए भारतीय सेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और उद्योग जगत की सराहना की है। उन्होंने इस सफलता को भारत की वायु रक्षा क्षमताओं, विशेष रूप से अधिक ऊंचाई पर परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने में अहम बताया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved