img-fluid

भारत 0 पर ऑल आउट, बांग्लादेश वाइड से जीता

November 21, 2025

नई दिल्ली: सुपर ओवर में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इंडिया ए सेमीफाइनल में हारकर राइजिंग स्टार्स एशिया कप से बाहर हो गई. सुपर ओवर में भारत शुरुआती दो गेंदों में लगातार दो विकेट गंवाकर बिना कोई रन बनाए ऑलआउट हुआ तो बांग्लादेश का भी पहली ही गेंद पर विकेट गिरा, इसके बाद अगली गेंद वाइड रही और बांग्लादेश ने राहत की सांस लेते हुए फाइनल में जगह बनाई.

टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज यानी रिपोन मोंडोल ने पहली ही गेंद पर कप्तान जितेश शर्मा को क्लीन बोल्ड किया और फिर दूसरी गेंद पर आशुतोष शर्मा को कैच आउट करवाकर 0 के स्कोर पर भारत की पारी खत्म कर दी. अब बांग्लादेश ए को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी. मगर कहानी में ट्वीस्ट अभी बाकी था. पहली ही बॉल पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में यासिर अली लेग स्पिनर सुयश शर्मा का शिकार हो गए. मगर अगली ही गेंद उन्होंने वाइड फेंक दी, इस तरह बांग्लादेश फाइनल में पहुंच गया.

दोहा के ईडन पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में टॉस जीतकर इंडिया ए ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ए ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए. जवाब में भारत ए भी जैसे-तैसे 194 रन बनाने में कामयाब रहा और मैच टाई हो गया.

इंडिया ए को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी. 19वें ओवर में रमनदीप सिंह का विकेट गंवाकर भारत पर दबाव था. शुरुआती दो गेंद पर दो सिंगल ही आए. तीसरी और चौथी गेंद पर आशुषोत शर्मा ने पहले छक्का और फिर चौका जमाते हुए समीकरण भारत के पक्ष में डाल दिया. अब इंडिया ए को जीत के लिए आखिरी दो गेंद में सिर्फ चार रन चाहिए थे, लेकिन 5वीं गेंद पर स्पिनर रकिबुल हसन ने आशुतोष शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया. यानी अब आखिरी गेंद पर चौके की जरूरत थी. मगर बांग्लादेश ने मिस फील्डिंग कर दी और रन आउट का मौका भी गंवा दिया, इस तरह हर्ष दुबे और नेहाल वढ़ेरा ने मिलकर आखिरी गेंद पर 3 रन लेकर मैच को टाई कर दिया.

Share:

  • शनिवार का राशिफल

    Sat Nov 22 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 06.17, सूर्यास्त 05.33, ऋतु – शरद अगहन शुक्ल पक्ष तृतीया, शनिवार, 22 नवम्बर 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि : – […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved