
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में बड़ी टूट हो गयी है. दरअसल झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के अंदर चल रही खिंचतान के बीच इंडिया अलयांस बिखरता हुआ दिखाई पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार सीटों पर छिड़ी किचकिच के बीच झारखंड में माले ने इंडिया गठबंधन से बाहर होने का निर्णय लिया है.
सूत्रों के अनुसार गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद माले ने खुद को अलग करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद माले अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी करेगा. जानकारी के अनुसार झारखंड के राजधनवार विधानसभा सीट को लेकर जेएमएम और माले में ठन गयी थी, जिस वजह इंडिया गठबंधन में दरार आ गयी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved