
नई दिल्ली। भारत तथा इजराइल ने अपनी सैन्य सुरक्षा में वृद्धि करने हेतु सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) का परीक्षण किया है। इस विमान का उद्देश्य शत्रु विमान से सुरक्षा प्राप्त करना है। जानकारी के मुताबिक इस मिसाइल का परीक्षण पिछले सप्ताह एक भारतीय परीक्षा केंद्र में हुआ है।
इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की माने तो यह परीक्षण बीते हफ्ते एक भारतीय केंद्र में किया गया है। यह एमआरएसएएम मिसाइल सतह से हवा में मार करने हेतु तैयार की गई है। यह रक्षा प्रणाली एरियल प्लेटफॉर्म से सम्पूर्ण सुरक्षा देती है। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक यह मिसाइल शत्रु को 50 से 70 किलोमीटर की दूरी से मार गिराने की क्षमता रखती है।
जानकारी के मुताबिक इस प्रणाली में उन्नत रडार, कमांड एवं नियंत्रक, मोबाइल लॉन्चर एवं अत्याधुनिक आरएफ अन्वेषक संग इंटरसेप्टर है। इस मिसाइल को भारत और इजराइल ने मिलकर विकसित किया है। इस मिसाइल का उपयोग भारतीय सेना की तीनों शाखाओं और इजराइल रक्षा बल की सेना करेगी। इस मिसाइल का उपयोग दोनों देश अपने शत्रुओं को हराने के लिए कर सकते हैं। यह मिसाइल को हवा में वार कर सकते हैं। इस मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया गया है। इससे दोनों देशों की युद्ध क्षमता में बहुत बढ़ोतरी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved