
नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश को संबोधित किया. साथ ही भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान को हुए नुकसान की बात कुबूल की है. साथ ही कहा कि कल रात हमें पल-पल की अपडेट मिल रही थी. कल रात भारत पूरी तैयारी के साथ आया था. भारत ने पाकिस्तान में 6 जगहों को निशाना बनाया.
PAK पीएम शहबाज ने कहा कि कल रात हमारे ‘दुश्मन’ ने रात के अंधेरे में हम पर हमला किया, लेकिन अल्लाह की दुआ से हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम रही. उन्होंने कहा कि इस हमले में बच्चों समेत कई नागरिक मारे गए. अल्लाह उन्हें बख्शे और जन्नत में जगह दे. पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, भारत ने जल्दबाजी में करवाई की और भारतीय मीडिया ने पाकिस्तान पर बेबुनियाद आरोप लगाना शुरू कर दिया कि हम इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं.
शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की है, मैं खुद तुर्की के दौरे पर था, जब हमें पहलगाम हमले की खबर मिली. हमने तभी साफ कर दिया था कि इस हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमने कहा था कि हम भी सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन भारत ने हमारी पेशकश स्वीकार नहीं की.
पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल से लगभग हर दिन हमें सूचना मिल रही थी कि हमला होने वाला है. उन्होंने गीदड़भभकी दी कि ‘जब भी कोई उकसावे की स्थिति होगी, हमारी सेनाएं जवाबी कार्रवाई के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहेंगी.’
भारत की एयर स्ट्राइक के तुरंत बाद शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान की धरती पर 5 जगहों पर पर “कायराना हमले” किए गए हैं. पीएम शहबाज शरीफ ने लिखा कि ‘पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का शक्तिशाली जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है.’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना और जनता पूरी तरह एकजुट हैं और देश का मनोबल ऊंचा है. शरीफ ने कहा कि पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved