
नई दिल्ली। भारत सीरम इंस्टिट्यूट से सीधे वैक्सीन खरीदेगा। यहां राष्ट्रीय टीका कार्यक्रम के तहत टीका लगाने के काम की योजना बनना शुरू हो गई है। सरकार ने जून तक सीरम इंस्टिट्यूट से 130 करोड़ भारतीयों के लिए 68 करोड़ डोज मांगे हैं। शेष भारतीयों के लिए आईसीएमआर, भारत बॉयोटेक और जायडिस केडिला कंपनी से चर्चा चल रही है।
92 देशों को दी जाएगी भारतीय वैक्सीन
सीरम कंपनी का एस्ट्राजेनेका कंपनी से करार हुआ है। इस करार के बाद भारत सहित 92 देशों में इस वैक्सीन को बेचा जाएगा। बदले में सीरम कंपनी एक्ट्राजेनेका को रायल्टी फीस देगी। उधर भारत बॉयोटेक के सीएमडी कृष्णा एल्ला ने कहा कि वह सुरक्षा प्रभाव को देखते हुए वैक्सीन बनाने के लिए शॉर्टकट नहीं अपनाएंगे। कंपनी हर माह 10 करोड़ डोज बनाएगी, जबकि सीरम कंपनी हर माह 6 करोड़ डोज ही बना पाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved