img-fluid

भारत कभी भी कर सकता है हमला? PoK में बच्चों को इमरजेंसी ट्रेनिंग दे रहा पाकिस्तान

May 02, 2025

नई दिल्‍ली । भारत(India) से हमले की आशंका को लेकर पाकिस्तान खौफ(pakistan terror) में जी रहा है। यही वजह है कि पूरे पाकिस्तान में युद्ध(War in Pakistan) से निपटने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। पाकिस्तान के अलावा, अधिकारी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भी बच्चों को युद्ध के हालातों से निपटने के लिए इमरजेंसी अभ्यास करा रहे हैं। पीओके में स्कूली बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाकिस्तान को डर है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत कभी भी उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान का दावा है कि उसके पास “विश्वसनीय खुफिया जानकारी” है कि भारत जल्द ही सैन्य कार्रवाई कर सकता है।


स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा शिविर

पीओके में स्कूलों के खेल के मैदानों को प्राथमिक चिकित्सा शिविरों में तब्दील किया जा रहा है, जहां बच्चों को युद्ध जैसी स्थिति में प्राथमिक उपचार और आपातकालीन निकासी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाकिस्तान के नागरिक रक्षा विभाग के कर्मचारी बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दे रहे हैं। 13 साल की कोनैन बीबी ने कहा, “भारत हमें धमकी दे रहा है, युद्ध की संभावना है, इसलिए हमें एक-दूसरे का साथ देना होगा।”

प्रशिक्षण का दायरा

पाकिस्तान की ओर से सीमा पर 6,000 से अधिक स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं, जिनमें से 1,195 नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस सप्ताह प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शुरू किया है, जिसमें छात्रों को खिड़की से कूदने, इन्फ्लेटेबल एग्जिट स्लाइड का इस्तेमाल करने, और घायल व्यक्ति को ले जाने जैसे कौशल सिखाए जा रहे हैं। मुजफ्फराबाद पीओके का सबसे बड़ा शहर है। इसमें अब तक 13 स्कूलों में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। नागरिक रक्षा निदेशालय के प्रशिक्षक अब्दुल बासित मुघल ने कहा, “आपातकाल में स्कूल सबसे पहले प्रभावित होते हैं, इसलिए हम स्कूली बच्चों के साथ निकासी प्रशिक्षण शुरू कर रहे हैं।”

बच्चों की प्रतिक्रिया

12 साल के फैजान अहमद ने कहा, “हम अपने दोस्तों की मदद करना और भारत के हमले की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना सीख रहे हैं।” प्रशिक्षण के दौरान छात्रों ने एक प्रशिक्षक को आग बुझाने की मशीन का उपयोग करते देखा। 11 साल के अली रजा ने बताया कि उन्होंने घायल व्यक्ति को पट्टी बांधना, स्ट्रेचर पर ले जाना और आग बुझाना सीखा है।

तनाव का कारण

पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव का ताजा कारण 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ हमला है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है और एक विश्वसनीय व पारदर्शी जांच में भाग लेने की पेशकश की है। भारत ने जवाबी कार्रवाई में राजनयिक संबंधों को कम करने, 1960 के सिंधु जल संधि को निलंबित करने, और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने जैसे कदम उठाए हैं।

सैन्य तैयारियां

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर अपनी सैन्य तैयारियों को भी तेज कर दिया है। पाकिस्तानी सेना बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास कर रही है, जिसका उद्देश्य “किसी भी आक्रामकता का मजबूत जवाब देना” है। दूसरी ओर, भारत भी अपनी सैन्य तैयारियों को बढ़ा रहा है। भारतीय सेना अरब सागर में लाइव फायरिंग ड्रिल, मध्य भारत में वायु सेना का अभ्यास “अकर्मण”, राजस्थान में यंत्रीकृत बलों के युद्ध अभ्यास, और विशेष हेलिबॉर्न ऑपरेशनों का अभ्यास कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

अमेरिका ने दोनों देशों से जिम्मेदाराना समाधान की दिशा में काम करने का आग्रह किया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों के नेताओं से बात की है और लंबे समय तक शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए जिम्मेदार समाधान की वकालत की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी सकारात्मक संवाद के माध्यम से विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने की अपील की है।

Share:

  • पहलगाम हमले की न्यायिक जांच की मांग खारिज, SC ने कहा- रिटायर्ड जज कब से हो गए इन्वेस्टिगेशन एक्सपर्ट?

    Fri May 2 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जस्टिस सूर्य कांत (Justice Surya Kant) और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह (Justice N Kotiswar Singh) की पीठ एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अधिवक्ता फतेश कुमार साहू और विक्की कुमार तथा एक अन्य व्यक्ति जुनैद मोहम्मद जुनैद की ओर से यह जनहित याचिका दायर की गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved