
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को देखने आया एक दर्शक कोरोना संक्रमित निकला। मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
एमसीसी ने एक बयान में कहा, “मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी), जो एमसीजी की ग्राउंड मैनेजर संस्था है, इस बात से वाकिफ है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (27 दिसंबर, 2020) को मैच देखने आया एक दर्शक कोविड-19 संक्रमित पाया गया है।वह शख्स मैच के दिन संक्रमित नहीं था और बाद में वह कोरोनावायरस का शिकार हुआ है। स्वास्थ विभाग ने कहा है कि जो लोग 27 दिसंबर को 12.30 बजे से 3.30 बजे के बीच जोन-5 में बैठे थे वो अपना टेस्ट कराएं और जब तक उनका टेस्ट नकारात्मक न आए तब तक वह आइसोलेशन में रहें।”
बता दें कि न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।एससीजी में दर्शकों की तादाद को भी 25 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है। चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला इस समय 1-1 से बराबरी पर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved