
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) ने शुक्रवार को फैसला किया कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific Region) में स्थायित्व के लिए दोनों देश रक्षा संबंधों (defense relations) को और बेहतर बनाएंगे. इस फैसले के जरिए चीन (China)के आक्रामक व्यवहार को भी संदेश दिया गया है. साथ ही दोनों देशों ने अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान शासन(Talibani Rule) को लेकर चिंता भी जाहिर की है. तालिबान शासन के बाद सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा मिलने पर चिंता जाहिर की गई है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पीटर डटन (Australian Defense Minister Peter Dutton) से वार्ता में कहा कि तालिबान का उदय भारत सहित पूरे क्षेत्र के लिए सुरक्षा के मद्देनजर बेहद चिंता का विषय है. साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साझेदारी स्वतंत्र और खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र के साझा विचार पर आधारित है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved