img-fluid

दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया, श्रृंखला में 2-0 की बढ़त

November 27, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium, Thiruvananthapuram) में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (second T20 match) में भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 44 रन से हरा (defeated 44 runs) दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम (Indian team) ने पांच मैचों की टी20 श्रृखंला में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।


भारत के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। यशस्वी जायसवाल ने 53, ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 और ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। अंत में रिंकू सिंह ने मात्र नौ गेंद में 31 रन बनाए। ऑस्ट्र्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए जबकि मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम को पहला झटका मैथ्यू शॉर्ट के रूप में लगा। शॉर्ट ने 19 रन बनाकर आउट हुए तो कंगारू टीम पटरी से उतर गई। इसी तरह इंग्लिस दो रन और ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टीव स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर पाये वो भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम की वापसी कराई लेकिन डेविड के आउट होने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई। डेविड ने 37 और स्टोइनिस ने 45 रन बनाए।

अंत में कप्तान मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम नौ विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

Share:

  • सोमवार का राशिफल

    Mon Nov 27 , 2023
    युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.19, ऋतु – शीत कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, सोमवार, 27 नवम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved