img-fluid

श्रीलंका को धूल चटा भारत ने की इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, अब इतिहास रचने से एक कदम दूर

January 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । भारत (India) ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी20 में 91 रनों से धूल चटाकर तीन मैच की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने घर में लगातार सीरीज जीतने के सिलसिले को बरकरार रखते हुए 11वीं श्रृंखला अपने नाम की, वहीं श्रीलंका को अपने घर सीरीज ना जीतने का रिकॉर्ड भी बरकरार रखा। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड (world record) की भी बराबरी की। किसी भी एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने में भारत ने पाकिस्तान (India Pakistan) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

अभी तक यह वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड (England) के नाम था। जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 मैचों में 19 जीत दर्ज कर यह रिकॉर्ड बनाया था, अब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इतने ही मैचों में 19 जीत दर्ज कर इंग्लैंड की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया अब इतिहास (history) रचने से एक कदम दूर है। अगर अगली बार भारतीय टीम श्रीलंका को धूल चटाती है तो वह इंग्लैंड के इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी। बता दें, इस सूची में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान का भी नाम है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 में से 18 मैच जीते हैं।


टी20 में एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक जीत
भारत बनाम श्रीलंका: 29 मैचों में 19 जीत
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान 29 मैचों में 19 जीत (सुपर ओवर में एक जीत)
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 29 मैचों में 18 जीत
भारत बनाम वेस्टइंडीज: 25 मैचों में 17 जीत

बात मुकाबले की करें तो सीरीज डिसाइडर मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ईशान किशन और शुभमन गिल ने जरूर पारी की धीमी शुरुआत की, मगर नंबर तीन पर आकर राहुल त्रिपाठी ने तूफानी बल्लेबाजी कर भारत की तरफ मोमेंटम शिफ्ट किया। त्रिपाठी ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसका फायदा सूर्यकुमार यादव ने भी जमकर उठाया।

सूर्यकुमार यादव को स्टेज सेट मिला और उन्होंने आते ही श्रीलंकाई गेंदबाजों को रिमांड पर लिया। सूर्या ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में तीसरा शतक ठोकते हुए 51 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस इनिंग में 9 गगनचुंबी छक्कों के साथ 7 चौके भी लगाए। भारत ने इस तरह निर्धारित 20 ओवर में 228 रनों का विशाल स्कोर मेहमानों के आगे खड़ा कर दिया।

इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 100 गेंदों में 137 रन बनाकर सिमट गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। सूर्यकुमार यादव को उनकी इस लाजवाब पारी के चलते मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Share:

  • Metro Accident: मेक्सिको में दो मेट्रो ट्रेनों की भिड़ंत, एक की मौत, 57 घायल

    Sun Jan 8 , 2023
    मेक्सिको सिटी(Mexico City)। मेक्सिको सिटी (Mexico City) में मेट्रो लाइन (metro line) 3 पर शनिवार को दो ट्रेनों (metro accident) के आपस में टकराने से एक व्यक्ति की मौत (one person death) हो गई, और 57 अन्य घायल हो गए। एल यूनिवर्सल ने मेक्सिको सिटी क्लाउडिया शिनबाउम की सरकार के प्रमुख का हवाला देते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved