img-fluid

इजरायल और ईरान के बीच तनाव कम करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है भारत, जानें किसने कही ये बात

June 14, 2025

नई दिल्ली। भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और इजरायल (Israel) के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार (Reuven Azar) ने बड़ा बयान दिया है। इजरायली राजदूत ने कहा है कि भारत में इजरायल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता (Mediation) करने की क्षमता है। अजार ने कहा, ‘‘भारत के पास दोनों पक्षों के साथ बातचीत के रास्ते हैं। यह वास्तव में भूमिका निभा सकता है। हम भारत के साथ इस ईमानदार बातचीत से खुश हैं जो हमारा बहुत अच्छा मित्र है। हम आपकी चिंताओं को ध्यान से सुनते हैं। मुझे लगता है कि वो जायज हैं।’’

इजरायल और ईरान में बढ़े तनाव के बीच इजरायली राजदूत यह टिप्पणी आई है। नेतन्याहू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके इजरायल की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी थी। रूवेन अजार ने इजरायल की कार्रवाई रक्षात्मक उपाय बताया है। उन्होंने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) बनाने से रोकना उनके देश का मकसद है। इस बात पर बल देते हुए कि इजरायल के पास निर्णायक कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं था, अजार ने कहा, ‘‘दुनिया का कोई भी देश इस तरह के हालत पैदा करना नहीं चाहता है।’’


राजदूत रूवेन अजार ने दावा किया कि ईरानी अधिकारियों का एक गुप्त समूह इजरायल को तबाह करने के इरादे से परमाणु हथियार तैयार करने का प्रयास कर रहा था। आने वाले वर्षों में बैलिस्टिक मिसाइलों का विशाल शस्त्रागार बनाने की ईरान की योजनाओं की तरफ इशारा कराते हुए अजार ने कहा, ‘‘हमें एक खतरे को दूर करना था और उनके परमाणु प्रतिष्ठानों एवं बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करनी थी।’’ राजदूत ने कहा, ‘‘वो अगले तीन वर्षों में 10,000 और अगले छह वर्षों में 20,000 बैलिस्टिक मिसाइल तैयार करने की योजना बना रहे हैं। उनके पास एक विशाल शस्त्रागार है जो इजरायल के लिए खतरा है। वो दक्षिणी मोर्चे से हम पर हमला कर सकते हैं, इसलिए हमारे पास इस परमाणु खतरे पर कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था और हम इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए दृढ़ हैं।’’

अजार ने यह भी कहा कि इजरायल के जारी अभियानों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ईरान यूरेनियम को संवर्धित ना कर सके, जो एक ऐसा लक्ष्य है जिसे कूटनीतिक या सैन्य दोनों तरीके से हासिल करने के लिए इजरायल दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 60 दिवसीय वार्ता अवधि का संदर्भ देते हुए कहा कि ईरान द्वारा इसे ना मानने पर 61वें दिन इजरायल ने कार्रवाई की है।

Share:

  • भारत का 'स्पेस आर्मर' 150 करोड़ में बन रहा, दुश्मन की जासूसी पर सैटेलाइट से नजर

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्ली: भारत (India) अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) को और मजबूत करने के लिए अब अंतरिक्ष (Space) के जरिये दुश्मनों पर नजर रखने की तैयारी में जुट गया है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) एक नई उपग्रह निगरानी प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है, जिसका मकसद विदेशी जासूसी गतिविधियों और संभावित खतरों का समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved