img-fluid

कूटनीतिक विवाद के बाद पहली बार भारत- कनाडा के बीच हुई आधिकारिक बातचीत

May 26, 2025

नई दिल्ली। भारत और कनाडा (India and Canada) में बड़े कूटनीतिक विवाद (Major Diplomatic dispute) के बाद रविवार को दोनों देशों के बीच पहली आधिकारिक बातचीत हुई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने नई कनाडाई विदेश मंत्री अनिता आनंद (Canadian Foreign Minister Anita Anand) से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने भारत और कनाडा के बीच रिश्तों को और मजबूत करने पर चर्चा की। मालूम हो कि 58 साल की अनिता भारतीय मूल की कनाडाई नागरिक हैं। उन्हें इस महीने की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कैबिनेट फेरबदल में विदेश मंत्री बनाया था। ये फेरबदल तब हुआ जब कार्नी की लिबरल पार्टी ने हाल ही में हुए संघीय चुनावों में जीत हासिल की।


एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, ‘कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद से फोन पर बात करके अच्छा लगा। हमने भारत-कनाडा रिश्तों की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्हें उनके कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’ अनिता ने भी एक्स पर जवाब देते हुए कहा, ‘विदेश मंत्री जयशंकर के साथ आज हमारी बातचीत बहुत उपयोगी रही। हमने कनाडा-भारत रिश्तों को मजबूत करने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने और साझा प्राथमिकताओं पर काम करने को लेकर चर्चा की। मैं भविष्य में आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं।’

जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में रिश्ते बिगड़े
इससे पहले, 14 मई को एस जयशंकर ने अनिता आनंद को विदेश मंत्री बनने पर बधाई दी थी। अनिता पहले कनाडा की इनोवेशन, साइंस और इंडस्ट्री मिनिस्टर थीं। वह रक्षा मंत्री जैसे अहम पदों पर भी रह चुकी हैं। उन्होंने मेलानी जोली की जगह ली है, जो अब कनाडा की इंडस्ट्री मिनिस्टर बनाई गई हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्क कार्नी को कनाडा का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी थी, जब उनके पूर्ववर्ती जस्टिन ट्रूडो ने पद छोड़ा था। कार्नी की लीडरशिप में भारत द्विपक्षीय रिश्ते में नई शुरुआत करना चाहता है, जो ट्रूडो के कार्यकाल में खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े बेबुनियाद आरोपों के कारण तनावपूर्ण हो गया था।

Share:

  • यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, रूस ने 367 ड्रोन और मिसाइलें दागीं...

    Mon May 26 , 2025
    कीव। कैदियों की रिहाई (Release Prisoners) के बीच रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर अब तक का सबसे बड़ा हमला (Biggest attack) किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर 367 ड्रोन और मिसाइल (367 Drones and Missiles fired) दाग दिए। इस हमले से यूक्रेन में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। यह युद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved