नई दिल्ली/लद्दाख. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लद्दाख (Ladakh) में 29 और 30 अगस्त की आधी रात को भारतीय सेना ने चीन की साजिश को नाकाम कर दिया. भारतीय सेना (Indian Army) ने पैंगोंग झील (Pangong Lake) के दक्षिणी हिस्से में मौजूद एक अहम चोटी पर कब्जा कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस विवादित चोटी पर अब भारतीय सेना का प्रभुत्व हो गया है.
ने अपनी एक रिपोर्ट में सेना के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि चुसुल में चीन और भारत के बीच ब्रिगेड कमांडर लेवल की बातचीत का दूसरा फेज जारी है. उधर, भारतीय सेना ने पैंगोंग में झड़प वाली विवादित जगह पर कब्जा कर लिया है. सूत्रों ने स्पष्ट किया कि इस क्षेत्र में चीनी आक्रामकता के जवाब में सेना ने रक्षात्मक कार्रवाई की.
रिपोर्ट में सेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि चोटियों पर हमारे जवान इसलिए काबिज हैं, क्योंकि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर भारत की स्थिति एकदम साफ है. सूत्रों ने बताया कि हमने मुश्किल समझे जाने वाले स्पांगुर गैप, स्पांगुर झील और इसके किनारे की चीनी सड़क पर भी कब्जा कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक चोटी पर चीन कब्जा करना चाहता है, क्योंकि यह रणनीतिक लिहाज से काफी अहम मानी जाती है. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात चीनी सैनिकों ने इस पर कब्जे की साजिश रची, लेकिन भारतीय सेना ने हाल ही में तैनात स्पेशल ऑपरेशन बटालियन ने न सिर्फ उन्हें खदेड़ दिया, बल्कि यह पूरी चोटी अपने कब्जे में ले ली. पीएलए की इस हिमाकत से साफ है कि चीन अपनी धारणा के तहत एलएसी पर यथास्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved