img-fluid

भारत ने पाकिस्तान के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस

May 01, 2025

नई दिल्ली. पहलगाम हमले पर संभावित मिलिट्री एक्शन के बीच भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अपना एयरस्पेस (airspace ) बंद कर दिया है. 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए एयरस्पेस बंद किया गया है. इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड, ऑपरेटेड या लीज की विमानों (Planes) समेत पाकिस्तानी मिलिट्री एयरक्राफ्ट को इस क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं होगी.

पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा. मसलन, पाकिस्तान की विमानें पहले भारत के एयरस्पेस का इस्तेमाल करके चीन, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया और श्रीलंका जाया करती थी, लेकिन अब एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को लंबी दूरी तय करके फिर इन देशों में जाना पड़ेगा.


भारत के एयरस्पेस बंद किए जाने से पहले पाकिस्तानी मीडिया ने खबर छापी थी कि पाकिस्तान की नेशनल एयरलाइंस पीआईए ने गिलगित, स्कार्दू और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं.

उर्दू दैनिक ‘जंग’ के हवाले से खबर है कि पीआईए ने कराची और लाहौर से स्कार्दू तक की दो-दो उड़ानें रद्द कर दी हैं. इस्लामाबाद से स्कार्दू और गिलगित तक की कुल छह उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं. पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस की निगरानी को भी कड़ा कर दिया है.

कॉमर्शियल उड़ानों को भी किया गया रद्द
एक्सप्रेस ट्रिब्यून मुताबिक, सभी कॉमर्शियल उड़ानें सुरक्षा चिंताओं के चलते रद्द कर दी गई हैं. अधिकारियों ने कहा है कि ये सभी कदम एहतियातन लिए गए हैं और क्षेत्रीय तनाव के दौरान राष्ट्रीय एयरस्पेस सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं. इनके अलावा, पाकिस्तान अथॉरिटी ने सभी एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर रखा है.

Share:

  • पहलगाम आतंकी हमले पर फूट-फूटकर रोने लगीं भारती सिंह, बोलीं- अब डर लगने लगा है

    Thu May 1 , 2025
    मुंबई। कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले (Terrorist Attack in Pahalgam) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। लोग बदले की आग में जल रहे हैं। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स इस हमले की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) ने अपने नए व्लॉग में इस घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved