img-fluid

देश में दिन-ब-दिन बढ़ता Corona का खतरा, अब आए 1.45 लाख नए मामले, 794 की मौत

April 10, 2021

नई दिल्ली । देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों की संख्या डेढ़ लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के एक लाख ,45 हजार 384 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना (Corona) से 794 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना (Corona) के कुल 1 करोड़,32 लाख,05 हजार,926 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 1 लाख,68 हजार,436 तक पहुंच गई है।

शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 10 लाख,46 हजार,631 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,19 लाख,90 हजार,859 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 90.79 प्रतिशत हो गया है।


24 घंटो में 11 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट (Corona test) किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 09 अप्रैल को 11 लाख,73 हजार,219 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 25 करोड़,52 लाख,14 हजार,803 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

  • शनिवार के दिन करें ये विशेष उपाय, शनिदेव की होगी आसीम कृपा

    Sat Apr 10 , 2021
    आज का दिन शनिवार (Saturday) है और शनिवार का दिन विशेष रूप से कर्मों का फल देने वाले शनिदेव (Shani Dev) की पूजा के लिए  समर्पित माना जाता है । आज के दिन शनिदेव की पूजा संपूर्ण विधि विधान से पूजा की जाती है । शनिदेव की पूजा करने से सभी कष्टों (Pain) से मुक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved