
लखनऊ। भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच महिला क्रिकेट सीरीज (women’s cricket) का पहला मैच (First match) आज रविवार को खेला जाएगा। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में सुबह नौ बजे से मैच की शुरूआत होगी। शनिवार को भी दोनों टीमें स्टेडियम में जाकर दिनभर मैच का अभ्यास करती रहीं।
इकाना स्टेडियम के मीडिया प्रभारी ने बताया कि भारत की महिला टीम सुबह नौ बजे स्टेडियम में पहुंचेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका की महिला सवा सात बजे आएगी। इस मैच का टॉस सुबह साढ़े आठ बजे होगा। इसके बाद नौ बजे से मैच शुरू हो जाएगा। वहीं दोनों देशों की महिला टीमें अपने-अपने कोच के साथ स्टेडियम में शनिवार को अभ्यास करती रहीं। शाम को दोनों टीमों ने रणनीति पर चर्चा की। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved