img-fluid

चीन के साथ विवाद के बीच भारत ने जापानी समकक्ष के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

December 11, 2020

नई दिल्ली. चीन के साथ विवाद के बीच भारत के वायुसेना चीफ (Air Force Chief) आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने अपने जापानी समकक्ष के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की है. जापान एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ इजुत्सू शुंजी (Izutsu Shunji) बुधवार को नई दिल्ली में आरकेएस भदौरिया से मिले. दोनों पक्षों के विस्तृत चर्चा के साथ आपसी रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है.

मालाबार युद्धाभ्यास में भारत अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के साथ जापान भी था शामिल
जापानी वायुसेना चीफ की यह यात्रा मालाबार युद्धाभ्यास के कुछ ही समय बाद हुई है. इस युद्धाभ्यास में भारत के अलावा जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की नेवी ने हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि भारत और जापान दोनों ही चीन के आक्रामक रवैये का सामना कर रहे हैं. चीन इस तकरीबन अपने हर पड़ोसी के साथ सीमा विवाद करने पर आमादा है.

रक्षामंत्री राजनाथ और सीडीएस बिपिन रावत से भी मिलेंगे जनरल शुंजी से
भारतीय वायुसेना द्वारा जारी किए गए एक स्टेटमेंट के मुताबिक दोनों वायुसेना चीफ ने ज्वाइंट एक्सरसाइज और ट्रेनिंग बढ़ाने को लेकर चर्चा की है. मानवीय कार्यों के लिए साथ मिलकर काम करने को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच विस्तृत चर्चा हुई है. जनरल शुंजी की यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस बिपिन सिंह रावत से भी मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि जहां एक तरफ भारत बीते आठ महीने से चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा विवाद में उलझा हुआ है वहीं जापान के साथ भी चीन के विवाद होते रहे हैं.

Share:

  • शुक्रवार का राशिफल

    Fri Dec 11 , 2020
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.32, ऋतु – शीत अगहन कृष्ण पक्ष नवमी, शुक्रवार, 11 दिसम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved