
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) लगातार कहते रहे कि उन्होंने इस युद्ध को रुकवा दिया है. उन्होंने यह बयान कई बार दिया है. इसको लेकर देश में विवाद खड़ा हुआ और राजनीति हुई लेकिन भारत हमेशा कहता रहा कि युद्ध रुकवाने में किसी तीसरे का हाथ नहीं था. अब यही बात पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बड़ा बयान दिया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना है कि भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन भारत द्विपक्षीय बातचीत करना चाहता है, जुलाई में जब हम अमेरिका के विदेश मंत्री से मिले तो उसने पूछा था कि हमारी बातचीत का क्या हुआ? इस पर उन्होंने कहा था कि भारत किसी और को बातचीत में शामिल नहीं करना चाहता. वह सीधे पाकिस्तान से ही बात करेगा. इशाक डार का कहना है कि हम भी उनसे भीख नहीं मांग रहे हैं, हम तो शांति प्रिय देश हैं, हम बातचीत के लिए तैयार हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved