img-fluid

इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट : खतरे में राहुल द्रविड़, पोंटिंग का रिकॉर्ड, मैनचेस्टर में इतिहास रच सकते हैं जो रूट

July 23, 2025

नई दिल्ली. इंग्लैंड (England ) के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) इस समय टेस्ट क्रिकेट इतिहास (Test cricket history) में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास अब दूसरे स्थान तक पहुंचने का सुनहरा मौका है. यह अवसर उन्हें आज से भारत के खिलाफ मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में मिलेगा.

फिलहाल रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. रूट को द्रविड़ और कैलिस को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 31 रन चाहिए, जबकि पोंटिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आने के लिए कुल 120 रन बनाने होंगे.


हालांकि वह अब भी सचिन तेंदुलकर के 15921 टेस्ट रन के ऑल-टाइम रिकॉर्ड से 2663 रन पीछे हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए रूट इस टेस्ट में कई मील के पत्थर छू सकते हैं.

जो रूट का मैनचेस्टर में शानदार रिकॉर्ड
रूट का ओल्ड ट्रैफर्ड में रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने यहां 11 मैचों में 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन (इतिहास में)

* सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन (200 मैच)
* रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन (168 मैच)
* जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन (166 मैच)
* राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन (164 मैच)
* जो रूट (इंग्लैंड) – 13,259 रन (156 मैच)

रैंकिंग में फिर नंबर 1 बने रूट
रूट ने हाल ही में आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है. उन्होंने कुछ समय के लिए यह स्थान हैरी ब्रुक को गंवा दिया था, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार 104 और फिर 40 रनों की पारी के बाद उन्होंने टॉप रैंकिंग पर वापसी की.

इसी टेस्ट में उनके 37वें टेस्ट शतक ने उन्हें राहुल द्रविड़ से आगे निकालते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया. इसके अलावा, रूट अब केवल चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं, बाकी तीन नाम हैं: सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, और जैक्स कैलिस.

Share:

  • आज संसद में पेश होगा राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, BCCI भी होगा इसका हिस्सा

    Wed Jul 23 , 2025
    नई दिल्ली। BCCI यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) भी राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक (National Sports Administration Bill) का हिस्सा होगा जिसे बुधवार को संसद में पेश किया जाना है। बीसीसीआई भले ही सरकार से वित्तीय मदद (Financial help) पर निर्भर ना हो लेकिन उसे प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल बोर्ड से मान्यता लेनी होगी। खेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved