
नई दिल्ली । भारत सरकार (Government of India) ने सोमवार को पाकिस्तानी विमानों (Pakistani Aircraft) और ऑपरेटरों (Operators) के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग पर लगाए गए प्रतिबंध को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है। अब यह पाबंदी 24 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगी।
यह निर्णय एक नया NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर लिया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तान में पंजीकृत विमान, पाकिस्तानी एयरलाइंस द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए सभी विमानों को भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस प्रतिबंध में सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।
यह प्रतिबंध 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद लगाया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। भारत ने इस हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए, जिनमें हवाई क्षेत्र की बंदी और सिंधु जल संधि का निलंबन भी शामिल है।
शुरुआत में यह प्रतिबंध 24 मई तक के लिए था, जिसे पहले 24 जून तक बढ़ाया गया और अब 24 जुलाई तक कर दिया गया है। उधर, पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि बढ़ाकर 24 जुलाई कर दी है। पाकिस्तान ने यह कदम 24 अप्रैल को भारत द्वारा सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने के बाद उठाया था।
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और जवाबी कदमों के चलते वायु संपर्क बाधित बना हुआ है, जिसका असर दोनों ओर की वाणिज्यिक और सैन्य उड़ानों पर पड़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved