
डेस्क: दलाई लामा (Dalai Lama) का उत्तराधिकारी कौन होगा, इस सवाल पर अभी तक सस्पेंस (Suspense) बना हुआ है. चीन (China) ने इस मसले पर हाल ही में कहा कि उसकी मंजूरी के बिना दलाई लामा के उत्तराधिकारी (Successor) के चयन की प्रक्रिया को वैध नहीं माना जाएगा. अब भारत (India) ने इशारों ही इशारों में चीन को लताड़ लगाई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने कहा है कि दलाई लामा को छोड़कर कोई भी उनके उत्तराधिकारी का फैसला नहीं कर सकता है.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दलाई लामा के उत्तराधिकारी के मसले पर प्रतिक्रिया दी है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “दलाई लामा का पद न केवल तिब्बतियों के लिए बल्कि दुनिया भर में सभी अनुयायियों के लिए बेहद अहम है. अपने उत्तराधिकारी का निर्णय लेने का फैसला पूरी तरह से दलाई लामा के हाथ में है. इसमें कोई और दखल नहीं दे सकता.” रिजिजू का बयान चीन की प्रतिक्रिया के ठीक बाद आया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved