
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि भारत के पास एक कमज़ोर प्रधानमंत्री है (India has a weak Prime Minister) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री की नीति से हर भारतीय दुखी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह घोषणा की है कि अमेरिकी कंपनियों को अब विदेशी कर्मचारियों के लिए एच-1बी वीजा हासिल करने के लिए सरकार को 1,00,000 डॉलर का भुगतान करना होगा । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं दोहराता हूँ, भारत के पास एक कमज़ोर प्रधानमंत्री है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा कि मोदी ने बर्थडे पर जो रिटर्न गिफ्ट दिया है उससे हर भारतीय दुखी है। भारतीय राष्ट्रीय हित सर्वोपरि हैं। गले मिलना, खोखले नारे लगाना, संगीत कार्यक्रम आयोजित करना और लोगों से “मोदी-मोदी” का नारा लगवाना विदेश नीति नहीं है! विदेश नीति हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने, भारत को सर्वोपरि रखने और समझदारी व संतुलन के साथ मित्रता निभाने के बारे में है।इसे केवल दिखावटी दिखावा नहीं माना जा सकता जिससे हमारी दीर्घकालिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचने का खतरा हो।
एच-1बी वीज़ा पर $100,000 का वार्षिक शुल्क, भारतीय तकनीकी कर्मचारियों को सबसे ज़्यादा प्रभावित करता है, 70% H-1B वीज़ा धारक भारतीय हैं।50% टैरिफ पहले ही लगाया जा चुका है, अकेले 10 क्षेत्रों में भारत को ₹2.17 लाख करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है।HIRE अधिनियम भारतीय आउटसोर्सिंग को लक्षित करता है। चाबहार बंदरगाह छूट हटाई गई, हमारे रणनीतिक हितों को नुकसान । यहाँ तक कि यूरोपीय संघ से भारतीय वस्तुओं पर 100% टैरिफ लगाने का आह्वान भी!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved