
नई दिल्ली (New Delhi)। खसरा और रूबेला रोग (Measles and rubella disease) की रोकथाम (prevention) के लिए भारत (India) को अमेरिका (America) में सम्मान (honoured) मिला है। वाशिंगटन डीसी (Washington DC) स्थित अमेरिकी रेड क्रॉस मुख्यालय (American Red Cross Headquarters) में द मीजल्स एंड रूबेला पार्टनरशिप की ओर से भारत को खसरा और रूबेला चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत की ओर से राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन (Ambassador Sripriya Ranganathan) ने यह सम्मान ग्रहण किया। इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत को बधाई दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के तहत देश में खसरा और रूबेला रोग को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है। तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत ने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए 50 जिलों में बीते 12 महीने से खसरे का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
खसरे और रूबेला के खिलाफ अमेरिकन रेड क्रॉस, बीएमजीएफ, जीएवीआई, यूएस सीडीसी, यूएनएफ, यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ मिलकर वैश्विक स्तर पर खसरे से होने वाली मौतों को कम करने और रूबेला बीमारी को रोकने पर काम कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved