img-fluid

मंगोलिया के विकास में भारत विश्वसनीय साझेदार, दोनों देशों के बीच है आध्यात्मिक जुड़ाव: PM मोदी

October 14, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगोलियाई (Mongolia) राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना (Khurelsukh Ukhnaa) के साथ व्यापक वार्ता (Extensive Talks) के बाद मंगलवार को कहा कि भारत मंगोलिया के विकास में एक “दृढ़ और विश्वसनीय साझेदार” रहा है। उखना सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है।


मंगोलिया के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत मंगोलिया के लोगों को मुफ्त ई-वीजा उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और मंगोलिया के बीच संबंध सिर्फ कूटनीतिक नहीं हैं। इसमें आध्यात्मिक जुड़ाव भी है।” उन्होंने कहा, “सदियों से दोनों देश बौद्ध धर्म के सिद्धांतों से बंधे हुए हैं, यही कारण है कि हमें आध्यात्मिक सहोदर भी कहा जाता है।”

पीएम मोदी ने कहा कि मंगोलिया की विकास गाथा में भारत एक ‘दृढ़ और विश्वसनीय’ साझेदार रहा है। उन्होंने कहा, “भारत की 1.7 अरब अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता से निर्मित की जा रही तेल रिफाइनरी परियोजना मंगोलिया की ऊर्जा सुरक्षा को नई मजबूती प्रदान करेगी।”

Share:

  • जैसलमेर: चलती बस में आग लगने से करीब 15 लोगों की मौत, 25 झुलसे

    Tue Oct 14 , 2025
    जैसलमेर। राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में सवारियों (Passengers) से भरी बस (Bus) में भीषण आग (Massive Fire) लग गई है। हादसे के दौरान बस में 57 लोग सवार थे। इस हादसे में 15 लोगों की मौत होने की सूचना सामने आ रही है, जबकि 25 यात्री झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved