
इस्लामाबाद। भारत (India) ने संकटग्रस्त अफगानिस्तान(Afghanistan) को मानवीय मदद के तौर पर 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं (50 thousand metric tons of wheat) और जीवन रक्षक दवाइयां (life saving medicines) उपलब्ध कराने का एलान किया था। बीते दिनों पाकिस्तान (Pakistan) ने घोषणा की थी वह अपवाद के आधार पर यह मदद अपने देश से होकर ले जाने की मंजूरी देगा। दोनों देशों में इस मदद को ले जाने के तरीके को लेकर विवाद भी देखने को मिला था।
गुरुवार को इसे लेकर पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने कहा कि पाकिस्तान (Pak) के इस फैसले को लागू करने के लिए फैसला किया गया है कि हम भारत की ओर से दी जाने वाली इस मदद को वाघा बॉर्डर से तोरखम तक ले जाने के लिए अफगान ट्रकों का इस्तेमाल करने की मंजूरी देंगे। गुरुवार को भारत ने कहा था कि इसे लेकर पाकिस्तान के साथ बातचीत हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved