img-fluid

पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर के बयानों से भारत डरने वाला नहीं है – विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

August 11, 2025


नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal) ने कहा कि पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर के बयानों से (By the statements of Pakistani Army Chief General Asim Munir) भारत डरने वाला नहीं है (India is not going to be Intimidated) ।


पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया परमाणु हमले संबंधी बयान पर भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट कहा कि परमाणु हथियारों का बार-बार जिक्र करना और उन्हें धमकी के तौर पर लहराना पाकिस्तान की पुरानी आदत रही है, लेकिन भारत ऐसे बयानों से डरने वाला नहीं है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है। परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरज़िम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को और पुष्ट करती हैं जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है।

विदेश मंत्रालय ने बयान में अमेरिका को भी लपेटा. बयान में अमेरिका का जिक्र करते हुए कहा गया, यह भी अफसोस की बात है कि ऐसे बयान उस देश की धरती से दिए जा रहे हैं, जिससे भारत के अच्छे रिश्ते हैं। भारत पहले ही यह साफ कर चुका है कि वो परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा. हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठाते रहेंगे।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा से भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी दी। फ्लोरिडा में प्रवासी पाकिस्तानियों से बात करते हुए मुनीर ने कहा था कि- पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न राष्ट्र है। अगर पाकिस्तान को कोई डुबोने की कोशिश करेगा, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे। इसी के साथ पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने सिंधु नदी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, भारत सिंधु नदी पर डैम बनाने जा रहा है। पहले डैम बनने दीजिए फिर हम उसे मिसाइल अटैक कर तोड़ देंगे ।

Share:

  • बिहार में एसआईआर और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला इंडिया गठबंधन के सांसदों ने

    Mon Aug 11 , 2025
    नई दिल्ली । इंडिया गठबंधन के सांसदों (India Alliance MPs) ने बिहार में एसआईआर और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ (Against SIR and alleged ‘Vote Theft’ in Bihar) संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला (March from Parliament House to Election Commission Headquarter) । इस दौरान सोमवार को दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोकने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved