
नई दिल्ली। भारत (India) एक गरीब और सबसे अधिक असमानता (Inequality) वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है. देश में वर्ष 2021 में 1 फीसदी आबादी के पास राष्ट्रीय आय (National Income) का 22 फीसदी हिस्सा है, जबकि निचले तबके के पास 13 फीसदी है. ‘विश्व असमानता रिपोर्ट 2022’ (World Inequality Report 2022) शीर्षक वाली रिपोर्ट के लेखक लुकास चांसल (lucas chancel) हैं जो कि ‘वर्ल्ड इनइक्यूलैटी लैब (world inequality lab)’ के सह-निदेशक हैं.
इस रिपोर्ट को तैयार करने में फ्रांस के अर्थशास्त्री थॉमस पिकेट्टी (French economist Thomas Piketty) समेत कई विशेषज्ञों ने सहयोग दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब दुनिया के सर्वाधिक असमानता वाले देशों की सूची में शामिल (India now included in the list of countries with highest inequality in the world) हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की वयस्क आबादी की औसत राष्ट्रीय आय 2,04,200 रुपये है जबकि निचले तबके की आबादी (50 प्रतिशत) की आय 53,610 रुपये है. शीर्ष 10 फीसदी आबादी की आय इससे करीब 20 गुना (11,66,520 रुपये) अधिक है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में लैंगिक असमानता बहुत अधिक है. इसमें कहा गया है, ‘महिला श्रमिक की आय की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है. यह एशिया के औसत (21 प्रतिशत, चीन को छोड़ कर) से कम है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved