img-fluid

सबसे ज्यादा असमानता वाले देशों में शामिल हुआ भारत , 1 प्रतिशत लोगों के पास राष्ट्रीय आय का 22 फीसदी हिस्सा

December 08, 2021

नई दिल्ली। भारत (India) एक गरीब और सबसे अधिक असमानता (Inequality) वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है. देश में वर्ष 2021 में 1 फीसदी आबादी के पास राष्ट्रीय आय (National Income) का 22 फीसदी हिस्सा है, जबकि निचले तबके के पास 13 फीसदी है. ‘विश्व असमानता रिपोर्ट 2022’ (World Inequality Report 2022) शीर्षक वाली रिपोर्ट के लेखक लुकास चांसल (lucas chancel) हैं जो कि ‘वर्ल्ड इनइक्यूलैटी लैब (world inequality lab)’ के सह-निदेशक हैं.

इस रिपोर्ट को तैयार करने में फ्रांस के अर्थशास्त्री थॉमस पिकेट्टी (French economist Thomas Piketty) समेत कई विशेषज्ञों ने सहयोग दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब दुनिया के सर्वाधिक असमानता वाले देशों की सूची में शामिल (India now included in the list of countries with highest inequality in the world) हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की वयस्क आबादी की औसत राष्ट्रीय आय 2,04,200 रुपये है जबकि निचले तबके की आबादी (50 प्रतिशत) की आय 53,610 रुपये है. शीर्ष 10 फीसदी आबादी की आय इससे करीब 20 गुना (11,66,520 रुपये) अधिक है.


रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की शीर्ष 10 फीसदी आबादी के पास कुल राष्ट्रीय आय का 57 फीसदी, जबकि एक फीसदी आबादी के पास 22 फीसदी है. वहीं, नीचे से 50 फीसदी आबादी की इसमें हिससेदारी मात्र 13 फीसदी है. इसके मुताबिक, भारत में औसत घरेलू संपत्ति 9,83,010 रुपये है. इसमें कहा गया है, ‘भारत एक गरीब और काफी असमानता वाला देश है जहां कुलीन वर्ग के लोग भरे पड़े हैं.’

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में लैंगिक असमानता बहुत अधिक है. इसमें कहा गया है, ‘महिला श्रमिक की आय की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है. यह एशिया के औसत (21 प्रतिशत, चीन को छोड़ कर) से कम है.

Share:

  • नगालैंड घटनाः चश्मदीदों का बड़ा खुलासा, मारे गए नागरिकों के पकड़े बदल रहे थे जवान

    Wed Dec 8 , 2021
    कोहिमा। नगालैंड (Nagaland Killings) में सेना की गोलीबारी (army firing) में मारे गए 14 आम नागरिकों (14 civilians killed) को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच चश्मदीदों ने दावा (eyewitnesses claim) किया है कि सेना के जवानों ने लोगों को मारने के बाद उनकी लाश के कपड़ों को बदलने की कोशिश की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved